नई दिल्ली। Who Is Wamiqa Gabbi?: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने आज 25 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक दे दी है। बता दें कि, ‘बेबी जॉन’ एक ऐसी फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ती है। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे टैलेंटेड कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। वहीं इस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वामिका गब्बी और किन-किन फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं?
दरअसल, वामिका गब्बी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी, पंजाबी समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी है। पंजाब में जन्मी इस एक्ट्रेस ने केवल 8 साल की उम्र में टीवी की दुनिया से शुरुआत की। इसके बाद 13 साल की उम्र में इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक करीना कपूर की बहन की भूमिका में नजर आईं, यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसके अलावा, साल 2013 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से काफी नाम कमाया था और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिला था।
Who Is Wamiqa Gabbi?: पंजाब में पैदा हुई एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की और चंडीगढ़ के ही डीएवी कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री हासिल की थी। एक समय पर एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं, लेकिन कमबैक कर उन्होंने अपने कौसल को बखूबी साबित किया है। वहीं अब फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने के बाद एक्ट्रेस अब कई लोगों की क्रश बन चुकी है।