Who is Kanwal Aftab? Pakistani influencer's private videos leaked

Kanwal Aftab Leaked Video Video: कौन है पाकिस्तानी स्टार कंवल आफताब? जिसके प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर

Kanwal Aftab Leaked Video Video: कौन है पाकिस्तानी स्टार कंवल आफताब? जिसके प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 12:21 PM IST
,
Published Date: November 24, 2024 12:21 pm IST

इस्लामाबाद:  Kanwal Aftab Leaked Video Video पाकिस्तान में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स का प्राइवेट वीडियो लीक होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक धड़ाधड़ नामी लड़कियों का प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में 26 साल की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें हाल ही में इम्शा और मथिरा के भी एमएमएस वायरल हुए थे, ये दोनों भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स हैं।

Read More: Maharashtra Chunav Results: देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले सीएम, शिवसेना ने की शिंदे की मांग

Kanwal Aftab Leaked Video Video कंवल आफताब लाहौर, पाकिस्तान में रहने वाली एक प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टिकटॉक होस्ट और उद्यमी हैं। 9 जनवरी, 1998 को जन्मी, वह 26 साल की हैं। इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ, वह सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं। उनकी कई पोस्ट में उनके पति, जुल्कारनैन सिकंदर और उनकी बेटी, ऐज़ल जुल्कारनैन दिखाई देती हैं।

Read More: Raipur Dakshin By Election Result Live Update : रायपुर दक्षिण में 9वीं बार खिलेगा कमल! बीजेपी ने बनाई निर्णनायक बढ़त, 11वें राउंड की काउंटिंग में भी पीछे हुए आकाश शर्मा 

बता दें कि कुछ हफ़्ते पहले, पाकिस्तानी टीवी हस्ती मथिरा मोहम्मद का एमएमएस वायरल हुआ था। उनके वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए और तेज़ी से वायरल हुए। बता दें कि मथिरा एक म​हीने के भीतर तीसरी इंफ्लूएंसर थीं जिसका प्राइवेट वीडियो लीक किया गया था।

Read More: Vijaypur Vidhan Sabha By Election Result Update: एक राउंड की गिनती.. और विजयपुर में हो गया बड़ा उलटफेर, लगातार आगे चल रही बीजेपी हो गई इतने वोटों से पीछे 

हालांकि बाद में, मथिरा ने उन वीडियो में अभिनय करने से साफ इनकार कर दिया। एक्स को बताते हुए उन्होंने लिखा, “लोग मेरे नाम और मेरे फोटोशूट की तस्वीरों का दुरुपयोग कर रहे हैं और उसमें नकली चीजें जोड़ रहे हैं; कृपया शर्म करें! मुझे इस बकवास से दूर रखें।” हालांकि मथिरा खुद को विवाद के केंद्र में पाती हैं, कथित तौर पर उनके साथ जुड़े स्पष्ट वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होते हैं, लेकिन इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है।

Read More: Budhni By Election Results 2024 Live Update: शिवराज के ‘गढ़’ में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस ने बनाया इतिहास, जानिए क्या है पूरा मामला

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanwal Aftab (@kanwal.135)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो