मुम्बई: जान्हवी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री व मां श्रीदेवी के बीच बेहद गहरा रिश्ता था। इसकी बानगी इस बात से भी पता चलती हैं कि मां श्रीदेवी यह मानने को तैयार ही नहीं थी कि जान्हवी अब बड़ी हो चुकी है और उसे बड़ी लड़कियों वाले अंडरगार्मेंट्स की जरूरत है। जान्हवी ने जब मां से ब्रा की मांग की थी तब उन्होंने मना कर दिया था। इसका खुलासा खुद जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यूव के दौरान किया है। कई प्रमुख अख़बारों ने इस साक्षात्कार के अंश को विस्तृत रूप से प्रकाशित भी किया है।
जाह्नवी कपूर कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह अपनी मां की बेहद लाडली रही हैं। वह जाह्नवी को हमेशा छोटी बच्ची की तरह पैंपर करती थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से उनके बड़े होने और गारमेंट्स से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां मानने को तैयार नहीं थीं कि उनकी बेटी बड़ी हो गई है और उसे बड़ी लड़कियों वाले अंडरगारमेंट्स की जरूरत है। जाह्नवी को इसके लिए जिद करनी पड़ी थी।
Adult Stars Hot Photos: बेहद बोल्ड है एडल्ट इंडस्ट्री की ये हसीना, फोटोज देख छूट जाएंगे पसीने
जाह्नवी कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी सुपरस्टार मॉम और फिल्ममेकर पिता से अलग पहचान बना चुकी हैं। रीसेंटली एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। हॉटरफ्लाई के मेल फेमिनिस्ट इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि उनका परिचय ‘पहली ब्रा’ से करवाने वाले उनके पिता थे या मॉम ? इस पर जाह्नवी बोलीं, मां ने करवाया था।
जाह्नवी बोलीं, मेरी मां मानने को तैयार नहीं थीं कि उनकी बेटियां गलत समय पर बड़ी हो रही हैं। वह बोलतीं, नहीं ये तो बच्ची है। इसको अभी इन चीजों की जरूरत है ही नहीं। मैं सोचती थी कि मुझे जरूरत है मॉम, मुझे वाकई लगता है कि मुझे जरूरत है।
Follow us on your favorite platform: