Panchayat 4 web series release date | Panchayat 3 web series watch online | When is 'Panchayat' Season 4 releasing?

‘Panchayat’ Season 4 Update : आखिर किसने चलवाई प्रधानजी पर गोली? इस शख्स पर अटकी शक की सुई, जानें कब जाएगी ‘पंचायत-4’ वेब सीरीज

'Panchayat' Season 4 Update : आखिर किसने चलाई प्रधानजी पर गोली? इस शख्स पर अटकी शक की सुई, जानें कब जाएगी 'पंचायत-4' वेब सीरीज |

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 03:30 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 3:28 pm IST

नई दिल्ली। ‘Panchayat’ Season 4 Update : पंचायत वेब सीरीज ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है। पंचायत सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। दर्शकों को अब इंतजार है तो चौथे सीजन का। पंचायत वेब सीरीज सरपंच, सचिव और गांव पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक बार फिर से अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी के साथ प्रधान जी की जुगलबंदी लोगों को देखने को मिली। तीसरे सीजन में ये दिखाया गया था कि कैसे सचिव और प्रधान मिलकर विधायक चंद्र किशोर सिंह की हालत खस्ता कर देते हैं। इस सीजन के अंत में कहानी में जो ट्विस्ट दिया गया है, उससे ये तो साफ है कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन कन्फर्म आएगा।

read more : लीक हुआ मशहूर एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, कार में कर रही थी ये काम, कहा- दुखी नहीं खुश हूं मैं

कब आएगा पंचायत का सीजन 4?

‘Panchayat’ Season 4 Update : हाल ही में पंचायत 3 में प्रह्लाद पांडे का रोल निभाने वाले एक्टर फैजल मलिक ने इसके सीजन 4 को लेकर नई जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग के दौरान का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। साथ ही बताया है कि पंचायत 4 पर अगले साल यानी 2025 से काम शुरू हो जाएगा।

किसने चलवाई प्रधापति पर गोली?

पंचायत 3 की कहानी खत्म होती है प्रधानपति उर्फ बृजभूषण कुमार को गोली लगने पर। आठवें एपिसोड में दिखाया गया है कि जब प्रधानपति फकौली के अस्पताल में गोली लगने की वजह से भर्ती होते हैं, तभी वहां पर विधायक अपने आदमियों के साथ आ जाता है।

 

थोड़ी हाथापाई के बाद विधायक बताता है कि बृजभूषण पर हमला उन्होंने नहीं करवाया है, जिसके बाद सबसे बड़ी चिंता प्रह्लाद पांडे-विकास और सचिव जी को ये सताती है कि अगर विधायक नहीं, तो कौन है, जिसने प्रधानपति पर गोली चलवाई है। लेकिन अब चौथे सीजन में इस सस्पेंस से भी पर्दा उठ जाएगा कि प्रधानपति पर गोली किसने चलवाई है। चौथे सीजन में पंचायत का इलेक्शन भी दिखाया जाएगा, जिसकी एक झलक तीसरे सीजन में दिखाई गयी है।

पंचायत 4 भूषण और विधायक रचेंगे षड्यंत्र!

पंचायत सीजन 3 में देखा जाता है कि भूषण अपनी पत्नी को सरपंच की चुनाव लड़वाना चाहता है और वह विधायक से मिल जाता है। लेकिन जब प्रधानपति पर गोली चलाई जाती है तो भूषण विधायक के साथ प्रधानपति का हाल जानने अस्पताल पहुंच जाता है। सचिव जी को ऐसा लगता है कि इस पूरे कांड के पीछे भूषण और विधायक है। जिस वजह से अस्पताल में ही सचिव जी भूषण को जोरदार थप्पड़ मारता और फिर झगड़ा शुरू हो जाता है। जिसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लेती है। इस खुन्नस का बदला लेने के लिए और चुनाव में परचम लहराने के लिए भूषण और विधायक मिलकर कोई नई रणनीति तैयार कर सकते हैं।

क्या सचिव जी हो पाएंगे परीक्षा में पास?

पंचायत वेब सीरीज का सबसे अहम रोल फुलेरा के सचिव जी (जितेंद्र कुमार) का है। पंचायत 3 में सचीव जी गुंड़ों के हमले से बचने के बाद बस में चढ़ जाते हैं और अपनी CAT परीक्षा देते हैं। इसके बाद वह विकास को यकीन दिलाते हैं कि उनका पेपर अच्छा गया। अब सचिव जी का भाग्य CAT परीक्षा पर टिका हुआ है, लेकिन उनकी परीक्षा अच्छी रही या नहीं, ये तो पंचायत 4 में देखने को ही मिलेगा। इसके अलावा विधायक और भूषण की हाथापाई के बाद सचिव जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज होने की वजह से वह गिरफ्तार भी हो जाते है। ऐसे में उसका चचेरा भाई सवाल करता है कि अगर आपके खिलाफ पुलिस केस दर्ज है तो क्या आपको IIM में दाखिला मिलेगा?

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers