Moye Moye Trending Song
Moye Moye Trending Song: सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। अक्सर यहां तरह-तरह के गाने और डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसके बाद वो एक ट्रेंड ही बन जाते हैं और फिर उसपर वीडियोज बनाने का सिलसिला ही शुरू हो जाता है। फिलहाल सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ‘मोये मोये’ (Moye Moye) काफी चर्चा में है। हर कोई इसपर रील बनाने में लगा हुआ है, पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये ‘मोये मोये’ है क्या, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है?
Moye Moye Trending Song: दरअसल, यह एक सर्बियाई गीत है। असल में ये गीत ‘मोये मोरे’ (Moye More) है, लेकिन भारत में इसका उच्चारण ‘मोये मोये’ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस गाने का क्रेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से शुरू हुआ था और फिर कुछ ही दिनों में यह अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर औ यूट्यूब पर भी फैल गया। इस गाने ने वैश्विक रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।