मुंबई। What did Siddharth Malhotra do in order to make his film a hit सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस फिल्म का बज फैंस के बीच काफी ज्यादा बना हुआ है। शेरशाह फिल्म की सफलता ने सिद्धार्थ के करियर को नई दिशा दी है। हालांकि शेरशाह के बाद एक्टर की दो फिल्में रिलीज हुई। पहला Thank God और दूसरा मिशन मजनू। पहली फिल्म थियेटर में रिलीज हुई और दूसरी फिल्म ओटीटी में। दोनों ही फिल्म कों कुछ खास पसंद नहीं किया गया।
ऐसें में इस फिल्म से एक्टर को काफी ज्यादा उम्मीदें है। मेकर्स ने हाल ही में योद्धा की नई रिलीज डेट अनाउंस कि है। जिसके मुताबिक ये फिल्म 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाला है। जिसमें देशभक्ति का डबल डोज हमें देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी साथ में दिखाई देने वाले है।
SIDHARTH MALHOTRA: 'YODHA' GETS NEW RELEASE DATE… #Yodha – starring #SidharthMalhotra, #DishaPatani and #RaashiiKhanna – gets new release date: In *cinemas* on 15 Sept 2023… Directed by #SagarAmbre and #PushkarOjha.#KaranJohar and #PrimeVideo presents in association with… pic.twitter.com/FEdscwOHB4
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2023
यह भी पढ़े ; Rewa News : यातायात थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाए ऐसे आरोप