मुंबई । What did Shahrukh say about religion शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 1010 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख खान इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे है।
What did Shahrukh say about religion इसी बीच एसआरके का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें किंग खान कुछ ऐसा बोल देते है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने कहा था कि- हमारे देश में कुल 1600 भाषाएं और डायलेक्ट्स हैं और 10-15 किलोमीटर के अंदर डायलेक्ट बदल जाता है। मुझे नहीं पता की दुनियाभर में कितने सारे रिलीजन्स हैं।
What did Shahrukh say about religion किंग खान ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश का कोई धर्म नहीं है,और सभी धर्म एकसाथ मिलकर देश की एक बेहद खूबसूरत पेंटिंग बना देते हैं। सभी रंग एक-दूसरे में घुलि-मिल जाते हैं। आप इसमें से एक रंग को हटा दीजिए या फिर एक रंग को दूसरे से बेहतर कहने लग जाइये तब तो पूरी पेंटिंग बिगड़ जाएगी।