नई दिल्ली । Wednesday Addams Full Movie Download in Hindi : अंग्रेजी भाषा में बनी चर्चित सीरीज Wednesday Addams 23 नवंबर को ऑनलाइन रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही Christina Ricci, Jenna Ortega और Luis Guzmán की ये सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है। मेकर्स इसे हिंदी में डब करके रिलीज करने वाले है।
Wednesday Addams Full Movie Download in Hindi : इस सीरीज की कहानी Charles Addams, Miles Millar और Alfred Gough ने मिलकर लिखी है। इसे Netflix में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को रिलीज से पहले ही Wednesday तमिल रॉकर्स, फिल्मी जिला और टेलीग्राम में लीक हो गई है। जिसके कारण मेकर्स को तगड़ा नुकसान हो गया है। ‘तमिल रॉकर्स’ के पास Wednesday सीरीज की पाइरेटेड कॉपी है। जिसे उन्होंने लीक कर दिया है। मेकर्स जल्द ही सख्त कार्रवाई कर सकते है।
This *festering* new trailer is full of surprises. I know the suspense is killing you. pic.twitter.com/JmCVMBaDHP
— Wednesday Addams (@wednesdayaddams) October 9, 2022
Wednesday Addams Full Movie Download in Hindi : इससे पहले यह ‘तमिल रॉकर्स’ और फिल्म जिला जैसी वेबसाइट ने गली बॉय, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (), 2.0 सहित कई बड़ी फ़िल्में ऑनलाइन लीक कर चुके है। बता दें, कुछ साल पहले ही सरकार ने पाइरेसी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) के ग्रुप को पकड़ा था। इसके बाद पाइरेसी की समस्या कुछ दिन के लिए शांत हुई थी। लेकिन अब नेटफ्लिक्स की अंग्रेजी सीरीज Wednesday ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसके कारण मेकर्स को करोड़ो का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: LIC में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन! इन योजनाओं से मिलता है तगड़ा रिटर्न, मुनाफे के साथ देंगी सुरक्षा का लाभ
Wednesday Addams Full Movie Download in Hindi : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाइरेसी एक बहुत बड़ा जुर्म है और फिल्मों को लीक करना एक कानून अपराध माना गया है। इस सीरीज को 23 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। बताया गया कि यह फिल्म Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla और Telegram जैसी साइट्स पर उपलब्ध है। इन साइट्स से इस फिल्म को न सिर्फ ऑनलाइन देखा जा सकता है बल्कि फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है।
चलिए अब जानते हैं Wednesday Addams Hindi Dubbed Movie की पूरी Cast क्या हैं। यदि आप Wednesday Addams मूवी कास्ट की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।
Movie — Wednesday Addams
Artists — Jenna Ortega in the title role, alongside Catherine Zeta-Jones, Luis Guzman, Gwendoline Christie, Christina Ricci
writer — Charles Addams, Miles Millar and Alfred Gough
Movie Type —- Comedy horror, Dark fantasy
यदि आपको भी तलाश है Wednesday Addams Movie Download VegaMovies की तब आपको ये आर्टिकल में इसकी लिंक अवश्य ही मिल जाएगी। लेकिन याद रखें की इस प्रकार के फ़िल्म को आपको थीयटर में जाकर देखनी चाहिए। लेकिन आपकी सहूलियत के लिए आपको नीचे इसकी लिंक प्रदान की गयी है।
क्या आप भी चाहते हैं Wednesday Addams Netflix Video करना। तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कुछ साइटों ने Wednesday Addams HD को अलग-अलग Quality में Download करने के लिए लीक कर रखा है। आपको ये लिखकर सर्च करना है, जैसे कि Wednesday Addams Download Hindi Dubbed in 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD।
Wednesday Addams अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में नेटफ्लिक्स में रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया देश भर से नेटिज़ेंस द्वारा पोस्ट की गई प्रतिक्रियाओं और तस्वीरों से भरा पड़ा है।
Distributor —- Netflix
ChannelPartner—- Netflix
Music Partner—- Netflix
Running Time—- Available
Release Date —— 23 November 2022
Language —- english and hindi
Country —– america and india
Wednesday Addams Movie की Theaters में release नहीं होगी । इसे 23th November 2022 को Netflix में रिलीज किया जाएगा।
Wednesday Addams Movie को Charles Addams, Miles Millar और Alfred Gough ने मिलकर लिखा है।
जी हाँ, आप चाहें तो Wednesday Addams को हम अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
Read more : 27 घंटे तक रेलवे मार्ग रहेगा बाधित, आम जनजीवन होगा प्रभावित, जानिए वजह…
Read more : इन्हें बनाया जा सकता है टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर ! जल्द हो सकता है ऐलान…
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं। हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं। हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें।