Web series is being filmed on Lawrence Bishnoi

Web Series on Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई पर आने वाली है ‘वेब सीरीज’!.. दिखाई जाएगी स्टूडेंट्स से गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी, मिली मंजूरी!

Web series is being filmed on Lawrence Bishnoi बाबा स‍िद्दीकी की हत्‍या के बाद एजेंस‍ियों से लेकर आम आदमी की जुबान पर बस एक ही नाम है वो है लॉरेंस बिश्नोई।

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 10:46 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 10:46 pm IST

Web series is being filmed on Lawrence Bishnoi : मुंबई। हाल-फिलहाल में देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर के तौर पर चर्चा में आये लॉरेंस बिश्नोई अब बॉलीवुड मटेरियल बन चुके है। फ़िल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले मानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई इस मामले में आम नहीं बल्कि बेहद ख़ास हैं। बाकी गैंगस्टर्स ने जहां खुले रहकर पुलिस और सरकारों के नाक में दम किया था तो इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई उनसे भी आगे निकल गए है। वह जेल में बंद रहकर अपने वसूली और सुपारी किलिंग का कारोबार चला रहे है।

Face To Face Madhya Pradesh: खाद पर विवाद…सियासत जिंदाबाद! खाद, संकट और सियासत, मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत दूर क्यों नहीं हो रही है? 

Web series is being filmed on Lawrence Bishnoi : दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तेजी से उभरने वाले लॉरेंस बिश्नोई पर एक वेब सीरीज बनाने की खबरें आ रही हैं। इस सीरीज का नाम ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस वेबसीरीज बनाएगा। इसमें उसकी जिंदगी के विवादों के अलावा यह दिखाया जाएगा कि वह कैसे एक कुख्यात गैंगस्टर बना।

Who is Lawrence Bishnoi?

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?

Web series is being filmed on Lawrence Bishnoi :लॉरेंस बिश्नोई छात्र था और कैम्पस पॉलिटिक्स के जरिये राजनीती में भी आया था। एक के बाद एक हत्याओं के बाद आज भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में से एक बन गया है। लॉरेंस बिश्नोई की अपराध की दुनिया काफी विशाल है। बाबा स‍िद्दीकी की हत्‍या के बाद एजेंस‍ियों से लेकर आम आदमी की जुबान पर बस एक ही नाम है वो है लॉरेंस बिश्नोई। लॉरेंस बिश्नोई इस वक्‍त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और बाबा स‍िद्दीकी मर्डर केस में ये तो साफ हो चुका है क‍ि इस क्राइम के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई ही है। इससे पहले साल 2022 में पंजाब के मानसा गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, 2023 में कनाडामें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी आरोप है। लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें सलमान खान पहले नंबर पर माने जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp