मुंबई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री दत्ता थी, इस दौरान राखी ने तनुश्री पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर 1 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया था। अब राखी सावंत ने भी कुछ ऐसा ही करते हुए 50 करोड़ का मानहानि का दावा तनुश्री पर ठोकने का ऐलान किया है।
बता दें कि मीटू के मामले को सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने उछाला था और 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग पर नाना पाटेकर के द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।
इसके बाद से ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और कई लोग इसको लेकर अपने बयान दे चुके है। बता दें कि नाना पाटेकर ने कहा था कि उनपर जो भी आरोप लगाए गएं हैं वो पूरी तरह से गलत हैं और वो इसके लिए कोर्ट तक जाएंगे। तनुश्री दत्ता का करियर इस फिल्म के बाद से खत्म हो गया था और वो इसके बाद कभी भी फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं।
वेब डेस्क IBC24