मुंबई : Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था। हमलावर ने सैफ अली खान पर 6 बार वार किया है। इसके बाद घायल हालत में सैफ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फ़िलहाल सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री योगेश कदम ने कहा कि, यह एक चोरी का मामला था. हमलवार चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर पर आया था और चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंत्री ने इस हमले के पीछे किसी क्रिमिनल गैंग के शामिल होने से इनकार किया है। उनके मुताबिक इसमें अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है।
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को अपने घर पर थे, जब एक हमलावर उनके घर आया और उन्हें चाकू से गोद दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इमरजेंसी सर्जरी में 54 वर्षीय एक्टर के पेट से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया है, जिसके बारे में डॉक्टर ने कहा कि चाकू अगर दो एमएम और अंदर जाता तो इससे एक्टर की जान और ज्यादा मुश्किल में पड़ सकती थी। लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमणि ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जा रहा है।
Saif Ali Khan Attack News: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए इस चाकू हमले की जांच कर रही है। पुलिस टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया था, जिसकी शक्ल सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल रही थी। महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने भी बताया कि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और एक शख्स को ट्रैक कर रही है। मुंबई पुलिस के (लॉ एंड ऑर्डर) के लिए जिम्मेदार अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो हमलावर नहीं है।