नई दिल्ली। पीएम मोदी के ट्रेलर को लेकर विवेक ओबरॉय ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म का ट्रेलर आज 3 बजे रिलीज हो जाएगा। इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन के सभी पहलुओं के बारे में दिखाया गया है, उनके जन्म से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर को दर्शाया गया है। ये फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने अब इसे 5 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होली, सीएम ने गुनगुनाएं होली के गीत
लोकसभा चुनाव भी इसी दौरान होना है, जिसके चलते विपक्ष ने इस फिल्म को बैन करने की डिमांड किया था। इस मामले में विवेक ओबरॉय ने कहा कि ‘हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता हैं। वे अपना काम कर रहे हैं, और हम अपना काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:अमेरिका ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, ‘भारत पर एक हमला पाकिस्तान को बड़ी
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग महज 38 दिनों में खत्म हो गई थी। चुनाव से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म को कई लोगों ने आलोचना की थी। हालांकि इस पर विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि ये फिल्म दर्शकों में इतनी उत्सुकता जगा रही है