Viral Statement of Shahrukh Khan
मुंबई: ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने घंटों पूछताछ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में उनके सहयोगी अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। लेकिन इन सब के बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले,लड़कियों संग सेक्स करे।
Viral Statement of Shahrukh Khan बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 1997 में सिमी ग्रेवाल के टॉक शो के दौरान कहा था कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा वो सब करें, जो वो अपने टीनएज में नहीं कर पाएं थे। उसके साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी इंटरव्यू में थी। सिमी ग्रेवाल ने उनके से पूछा था कि वो अपने बेटे आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे। शाहरुख ने हंसत हुए जवाब दिया था कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा वो सारे काम करे जो वो अपनी टीनएज में नहीं कर पाए थे। शाहरुख ने कहा कि जब आर्यन तीन-चार साल का हो जाएगा तो मैं उससे कहूंगा वो सब काम कर सकता है। वो लड़कियों के पीछे भाग सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। शाहरुख ने कहा कि मैं चाहूंगा कि वो ये सब जल्दी ही शुरू कर दे, जो मैं कभी नहीं कर सका।
Read More: कर्जमाफी का ऐलान, किसानों का 25 हजार रुपए किया जाएगा माफ, इस राज्य के सीएम ने किया ऐलानl
गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया था और इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को हिरासत में ले लिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।
Seriously Shahrukh Khan!! @narcoticsbureau
Today he has been arrested pic.twitter.com/1WfZkNkvSC
— Priya Kulkarni (@priyaakulkarni2) October 3, 2021
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
6 hours ago