12th Fail tops IMDB rating list: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल ने दर्शकों का खासा ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। कम लागत में बनी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि रियल लाइफ पर आधारित ये फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया और सरप्राइज हिट बन गई है। इतना ही नहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म, IMDB पर इंडियन फिल्मों की रेटिंग में टॉप पोजीशन पर काबिज हो गई है। 10 में से 9.2 रेटिंग वाली ’12वीं फेल’ 250 भारतीय फिल्मों में सबसे ऊपर है।
हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ा
9.2 की रेटिंग के साथ ’12वीं फेल’ ने 2023 की कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘पिछले साल एकसाथ आई फिल्मों ‘ओपनहाइमर’ (8.4) और ‘बार्बी’ (6.9) दोनों की रेटिंग विक्रांत की फिल्म से कम है, जबकि सिनेमा लेजेंड कहे जाने वाले मार्टिन स्कॉरसिसी की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ भी 7.8 रेटिंग के साथ ’12वीं फेल से पीछे है।
क्या है ’12वीं फेल’ की कहानी
12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं, लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और रिस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करती है। बता दें कि ’12वीं फेल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने के बाद और भी ज्यादा लोगों ने इस फिल्म को देखा और सोशल मीडिया पर ये फिल्म लोगों की चर्चा का हॉट टॉपिक रहा।