मुंबई । केजीएफ चैप्टर वन और टू में एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने रीना का किरदार निभाया था। रॉकी भाई की लव इंट्रेस्ट के रुप में रीना छाई रही। फैंस ने जीतना प्यार यश को दिया उतना ही प्यार रॉकी और रीना की chemistry को भी दिया।
अब एक्ट्रेस तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम के साथ रोमांस करते हुई नजर आएगी। इस फिल्म के लिए श्रीनिधि शेट्टी ने 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज किया।
Read more : इस राज्य में लग सकता है लॉकडाउन ! कोविड-19 के 707 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत…
हम जिस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं। उस फिल्म का नाम कोबरा हैं। चियान विक्रम इस फिल्म में हीरो भी है और विलन भी। कोबरा में विक्रम 10 अलग अलग व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे हैं। कोबरा 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही हैं।