Vijendra Singh On Salman Khan Film : बॉक्सिंग रिंग में कमाल दिखाने के बाद भारत के जानदार बॉक्सर बिजेंदर सिंह जल्द एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। विजेंदर सिंह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अपनी एक्टिंग का पंच मारते दिखने वाले हैं। इसकी अधिकारिक पुष्टी खुद सलमान खान के एक अधिकारिक पोस्ट के द्वारा हई है। जो कि उन्होने ट्वीटर पर शेयर की हैं। सलमान खान की इस फिल्म का अधिकारिक टाइटल अनाउंसमेंट भी किया जा चुका हैं। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म शानदार कलाकारो को मोका दिया हैं। जिनमें राघव जुआल से जसी गिल्ल शामिल हैं।
Vijendra Singh On Salman Khan Film आपको बता दें कि बीते दिन सलमान खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तश्वीर शेयर की है जिसमें राघव जुआल, जस्सी गिल, विजेंदंर सिंह और धूम3 से बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम नजर आ रहे हैं। ये सब कल बॉक्सर विजेंदर का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। जिसके बाद सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे हमारे बॉक्सर भाई, वेल्कम ऑन दि बोर्ड, किसी का भाई किसी की जान, आगे फोटो में मौजूद कलाकारों के नाम दिया गया हैं। सलमान खान की इस फिल्म का अनाउंस देखने के बाद कहा जा सकता हैं कि ये एक पावर फुल थ्रीलर फिल्म होने वाली हैं। लेकिन अभी तक कोई अन्य बात सामने नहीं आई हैं। तो इस बात की पुष्टी करे।
Happy bday hamare boxer bhai @boxervijender .. welcome on board #KisiKaBhaiKisiKiJaan … @The_RaghavJuyal @siddnigam_off #JassiGill pic.twitter.com/IOsnInDZh5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 29, 2022
Vijendra Singh On Salman Khan Film सलमान खान फिल्म किसाी का भाई किसी की जान में साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। जो कि ऑडियंस के लिए एक शांनदार केमिस्ट्री क्रियेट करेगी। जनकारों की माने तो सलमान खान की ये फिल्म 23 अप्रैल ईद के दिन रिलीज होगी। जिसका फैंस बेसबरी से इंते जार कर रहे हैं।
Read More: दो कारों में हुए बम धमाकों से दहला सोमालिया, 100 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल
Sexy video: कैमरे के सामने ब्रा और पैन्टी में नजर…
18 hours ago