मुंबई: Vetron Actor Arun bali दूरदर्शन से करियर की शुरूआत कर कई बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली इन दिनों मुसीबत में हैं। दरअसल अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं है और वे एक दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे हैं। 79 साल के अरुण बाली इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नाम की दुर्लभ बीमारी है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के चलते उन्हें बात करने में दिक्कत हो रही है।
Vetron Actor Arun bali सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की सदस्य नुपूर अलंकार ने अरुण बाली से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए नुपूर अलंकार ने कहा, ‘मैंने अरुण बाली सर से फोन पर बात की थी। मैंने उनकी आवाज में कुछ अजीब सा महसूस किया और उन्हें इसकी ओर इशारा किया। उसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने राजीव मेनन से बात की जो अंकुश के सहयोगी हैं, उनसे उनका दूसरा नंबर लिया और मैंने उन्हें तुरंत अरुण सर को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।‘
Read More: ‘लड़की पर बुरी आत्मा का साया है’, झाड़ फूंक के बहाने बाबा ने किया किशोरी से बलात्कार
बाद में अरुण बाली की बेटी ने नुपूर को बताया कि वह न्यूरोमस्क्यूलर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। नुपूर ने आगे कहा, ‘आज मुझे अरुण जी के नंबर से फोन आया… वह साफ नहीं बोल सकते थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं।‘
अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘दूसरा केवल’ से की थी। इसके बाद वह ‘नीम का पेड़’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’, ‘आरोहण’, ‘स्वाभिमान’, ‘आहट’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘मायका’ और ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ जैसे सीरियल में काम किया। अरुण बाली की मुख्य फिल्मों में ‘सौगंध’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘बर्फी’, ‘केदारनाथ’ और ‘पानीपत’ है।
Read More: सगी चाची को लेकर फरार हुआ भतीजा, पैसे कमाने मुंबई गया था पति, अब पुलिस खोज रही दोनों को
Desi Girl Sexy Video : Desi Girl ने कैमरे के…
3 hours ago