Raj Kumar Kohli passed away: नई दिल्ली। फिल्मी जगत के लिए सुबह-सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्ममेकर राज कुमार कोहली का निधन हो गया है। 93 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। बता दें कि वह एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के पिता थे। अरमान के करीबी दोस्त विजय ग्रोवर ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि राज कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम को ही किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राज कुमार शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे। लेकिन, जब वह काफी देर तक बार नहीं आए तो उनके बेटे अरमान दरवाजा तोड़कर अंदर गए। जहां उनके पिता बेसुध पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।