मुंबई । हिंदी फिल्म जगत के लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। मिस्टर नटरवल लाल, ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘याराना’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’ और ‘कमांडर’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले इंडियन डायरेक्टर राकेश कुमार का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। राकेश कुमार ने अमिताभ के बेहद करीबी माने जाते थे। राकेश ने बच्चन साहब के साथ मिस्टर नटरव लाल, खून पसीना, कौन जीता कौन हारा, याराना, जैसी बेहतरीन फिल्में की है।
Read more : ‘अमिताभ’ को सुपरस्टार बनाने वाले दिग्गज डायरेक्टर का निधन, इमोशनल हुए बच्चन…
अमित और राकेश की जोड़ी बॉक्स ऑफिस में हमेशा सुपरहिट रही। फिल्मकार राकेश कुमार ने 10 नवंबर को मुंबई में आखिरी सांस ली। वो कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे और उसकी वजह से पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थे।