Actress Gyanada Kakati passes away: : दिग्गज अभिनेत्री ज्ञानदा काकती का निधन, ऑल इंडिया रेडियो में मान्यता प्राप्त गायिका भी रही

actress Gyanada Kakati passes away: असमिया फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री ज्ञानदा काकती का निधन

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 11:17 PM IST

गुवाहाटी: actress Gyanada Kakati passes away, असमिया फिल्मों की दिग्गज अदाकारा ज्ञानदा काकती का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। काकती वैश्विक पहचान पाने वाली चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से एक थीं। चिकित्सकों ने बताया कि काकती को शिलांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।

read more:  यूनान में पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

उनके परिवार में बेटी जूरी काकती हैं। ज्ञानदा काकती पहली असमिया और चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रसिद्धि मिली थी।

काकती की फिल्म ‘पुबेरुन’ को 1959 में बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता प्रभात मुखर्जी ने किया था।

read more: आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया

फिल्म और टीवी शख्सियत बोबीता शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिग्गज अभिनेत्री ने 14 असमिया फिल्मों और चार बंगाली फिल्मों में अभिनय किया था।

शर्मा ने काकती के जीवन और कार्यों पर एक वृत्तचित्र बनायी थी। काकती ऑल इंडिया रेडियो की एक मान्यता प्राप्त गायिका भी थीं और आकाशवाणी शिलांग/गुवाहाटी की पहली उद्घोषक थीं। आकाशवाणी शिलांग/गुवाहाटी की शुरुआत 1948 में हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp