Bhairavi Vaidya Passes Away: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। जानी मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें की भैरवी ने ताल फिल्म में जानकी का रोल निभाया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस को आखिरी बार सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भैरवी काफी समय से बीमार थीं। वो कई महीनों से कैंसर से जूझ रही थीं।
बता दें कि अभिनेत्री भैरवी वैद्य फिल्म ताल के अलावा गुजराती, हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं। उन्हें हाल ही में टीवी शो ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा गया था। लोग उन्हें इस टीवी शो के अलावा ‘हसरतें’ और ‘महीसागर’ जैसे शो में पसंद किया है। अभिनेत्री विभिन्न गुजराती और हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं।