वरुण धवन के रिश्तेदार हुए कोरोना के शिकार, लाइव चैट में दी जानकारी बोले 'कोरोना हमारे घर के... | Varuna Dhawan's relative became a victim of Corona, information given in live chat said 'Corona in our house ...

वरुण धवन के रिश्तेदार हुए कोरोना के शिकार, लाइव चैट में दी जानकारी बोले ‘कोरोना हमारे घर के…

वरुण धवन के रिश्तेदार हुए कोरोना के शिकार, लाइव चैट में दी जानकारी बोले 'कोरोना हमारे घर के...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:17 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:17 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने बॉलीवुड को भी नही छोड़ा है, एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर सभी इसके चपेट में धीरे-धीरे आ रहे हैं। इस वक्त कोरोना को लेकर एक और बड़ी खबर सानमे आई है, अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि यूएस में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार COVID 19 के शिकार हो चुके हैं, वरुण ने यह खुलासा अपने लाइव इंस्टा चैट के दौरान किया है ।

ये भी पढ़ें:लॉक डाउन के बीच फूटा ‘सिंघम’ का गुस्सा, इन्हें बताया समाज का असली दोषी

वरुण धवन ने कहा है कि, ‘कोरोना वायरस हमारे घर के आसपास आ चुका है, जब तक आपके किसी अपने को ये वायरस अपनी चपेट में नहीं लेता है, तब तक आप इसे गंभीरता से लेते ही नहीं है। इस चीज को समझिए और घर से बाहर मत निकलिए।’

ये भी पढ़ें: अब बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले ही बदल सकेंगे DTH कंपनी, TRAI जल्द ही ला…

इसी के साथ वरुण धवन ने ये भी कहा है कि जब तक बहुत जरुरी न हो अपने-अपने घरों से न ही निकले तो बेहतर होगा, वरुण धवन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए ये भी कहा है कि इसकी मदद से काफी हद तक कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन ने खोली पोल, पॉर्न देखने में भारत नंबर वन, फ्रांस- इटली ने …

बता दें कि वरुण धवन ने कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोना वायरस की लड़ाई में संलग्न चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन की सुविधा प्रदान करेंगे और गरीबों के लिए भी खाना उपलब्ध कराएंगे।

 
Flowers