Varun Dhawan told the secret of sex with his wife

वरुण धवन ने बताए बेडरूम सीक्रेट, सेक्स को लेकर कही ये बात, पत्नी को खुश रखने के बताए तरीकें

Varun Dhawan told secret of sex : करन जौहर के मशहूर चाट शो कॉफी विद करन में इस बार इस बार अनिल कपूर कपूर और वरुण धवन की जोड़ी

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:38 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:38 pm IST

मुंबई : Varun Dhawan told secret of sex : करन जौहर के मशहूर चाट शो कॉफी विद करन में इस बार इस बार अनिल कपूर कपूर और वरुण धवन की जोड़ी देखने के लिए मिली। इस शो में करन ने दोनों अभिनेताओं से कई प्रकार के सवाल किए और उन्होंने इसके जवाब भी दिए। लेकिन शो के दौरान सभी लोग तब हैरान हो गए जब वरुण ने अपने बेडरूम सीक्रेट सबके सामने बता दिया। इसके बाद वरुण ने अपनी पत्नी से माफ़ी भी मांगी।

यह भी पढ़े : IBC Open Window: राम भरोसे वाले ‘राम भरोसे’ ही रहे, कांग्रेस पहुंची ‘कौशल्या से सीता भरोसे’ तक, किस्सा सियासत का भगवानों के इर्दगिर्द 

वरुण ने दिया बेडरूम में रोल प्ले का सजेशन

Varun Dhawan told secret of sex : करन जौहर के चैट शो में कुछ लोगों ने कॉल कर शादी को मजेदार और मसालेदार बनाने के लिए वरुण धवन से सलाह मांगी। एक ने पूछा शादी में मसाला कैसे डाला जाए। इस पर वरुण ने उस शख्स ने सवाल पूछा- आप पत्नी के साथ इंटरकोर्स (संभोग) करते है और कितनी बार। फिर उन्होंने कहा बेहतर सेक्स लाइफ के लिए अश्वगंधा लेने को कहा। इस दौरान वरुण धवन ने बेडरूम में चीजों को अच्छा रखने के लिए रोल प्ले का सजेशन भी दिया। मजाक करते हुए उन्होंने कॉल करने वाले पर्सन से उन्होंने कहा- क्यों नहीं तुम करन जौहर की तरह कपड़े पहनकर अपनी पत्नी के साथ कॉफी विद करन खेलते हो।

यह भी पढ़े : प्रदेश में अलगे दो दिन भारी बारिश की संभावना, कई जगह वर्षा ने मचाई तबाही, ऐसी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हो रहे लोग 

वरुण ने पुरुषों को दिए टिप्स

Varun Dhawan told secret of sex : चैट शो के दौरान करन जौहर ने वरुण धवन से पूछा क्या वह सेक्स गुरु है तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा- मेरे पास एक अच्छी वाइफ है और यह एक नेचुरल चीज है। मैं मैरिड मैन हूं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। चैट शो में वरुण धवन ने पुरुषों को कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तब से डेट कर रहा हूं जब हम स्कूल-कॉलेज में थे। इसलिए आपको उसे हंसाने, लुभाने और अच्छा फील कराने के लिए कुछ स्पेशल करना होता है।

यह भी पढ़े : Ullu App की ये एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए है बेहद मशहूर, दे चुकी हैं हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स 

करूं ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से की है शादी

Varun Dhawan told secret of sex : आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरी पत्नी उनसे यह सब कहने से खुश होने वाली नहीं है। फिर उन्होंने कहा- सॉरी नताशा। इस दौरान अनिल कपूर, वरुण धवन की बातों से काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने कहा- तुम बहुत कुछ जानते हो। इस दौरान दोनों अपने लाइफ पार्टनर को लेकर भी बात की और कहा कि वे पत्नी को धोखा देने में विश्वास नहीं रखते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers