बहुत जल्द वरुण धवन दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर कर सकतें हैं…उधर वरुण को लेकर खबर ये भी है की उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ घर बसाने की प्लानिंग शुरू कर दी है…जी हाँ हाल ही में वरुण नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में पहुंचे थे….जहाँ उन्होंने शादी को लेकर खुलकर बातें की….और ये बताया की वो शादी करने वाले हैं लेकिन आने वाले दो तीन सालों में मतबल आपको वरूण की शादी तो देखने को मिलेगी लेकिन थोड़े इंतजार के बाद।