Urvashi’s Trolled For Dance Moves : उर्वशी रौतेला ने पिता की उम्र के एक्टर के साथ किया रोमांस! इस हॉट सीन को लेकर मचा बवाल, यूजर्स ने लगा दी क्लास

Urvashi's Trolled For Dance Moves : अपनी बाप की उम्र के एक्टर के साथ इस एक्ट्रेस ने किया रोमांस, इस सीन पर मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 01:50 PM IST

Urvashi’s Trolled For Dance Moves : एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ का हालहि में एक गाना रिलीज हुआ हैं।’दाबिदी दिबिदी’ नये गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। डांस स्टेप्स देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं। दोनों की उम्र के अंतर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

 

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था ये रहा इलेक्ट्रिफाइंग दबिड़ी दिबिड़ी का पूरा गाना हमारी मेगा पीरियड ड्रामा फिल्म डाकू महाराज से। मासेस ऑफ गॉड म्यूजिक थामन और नंदमुरी मालाकृष्णा की तरफ से ये एक परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट है। एनर्जी एंजॉय कर सेलिब्रेट करें। साथ ही फिल्म 12 जनवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

गाने के रिलीज होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर नराजगी जहिर कर रहे हैं। कमेंट करते हुए किसी ने लिखा बेहद अश्लील गाना, तो किसी ने लिखा आज तक की सबसे घटिया कोरियोग्राफी,और एक ने लिखा हे भगवान ये लोग क्या कर रहे हैं…और ये एक्ट्रेस काम पाने के लिए हमेशा एक लेवल नीचे जा रही हैं। एक एक्स यूजर्स ने गाने कि क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा – तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ऐसे अश्लील गाने शूट करने में शर्म नहीं आती? इसलिए बेहतर होगा कि इसकी बजाय पॉर्न फिल्में बनाना शुरू करें। ऐसे गाने को करने के लिए उर्वशी को भी शर्म आनी चाहिए…

उम्र के अंतर पर उठाए सवाल

आपको बता दें नंदामुरी बालकृष्ण की उम्र 64 और उर्वशी की उम्र 30 जिसके चलते उनके बीच के उम्र का अंतर भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस गाने में नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला की नाभि पर हाथ मारते हुए और ड्रेस से खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इसे अश्लील और घटिया बताया है। वही एक एक्स यूजर ने गाने कि क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा…’मैंने अभी क्या देखा? एक बड़ा आदमी लड़की के साथ बुरे तरीके से डांस कर रहा है जो उसकी बेटी की उम्र की है। ऐसी ‘जीनियस’ कोरियोग्राफी कौन लेकर आता है और हीरो इस बात के लिए क्यों राजी हुआ? पूरी तरह घिनौना।’

उर्वशी को एज गैप से नही हैं कोई ऐतराज

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस उम्र के अंतर पर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं बालकृष्ण गरु के साथ जोड़ी बना रही हूं और हमारे बीच उम्र का अंतर है… वह 60 या 70 के दशक के हैं और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा उम्र का अंतर है। लेकिन ये अच्छा ही है।’

‘डाकू महाराज’ में ये सितारे आएंगे नजर

साउथ की अपकमिंग फिल्म ‘डाकू महाराज’12 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने वाल्टेयर वीरैया जैसी हिट फिल्म बनाई थी। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आएंगे जबकि बॉबी देओल इस फिल्म में विलन का रोल नजर आएंगे।

 

FAQ 

उर्वशी रौतेला को उनके डांस मूव्स के लिए क्यों ट्रोल किया गया?

उर्वशी रौतेला को उनके डांस मूव्स के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके मूव्स कुछ यूजर्स को अस्वाभाविक और ओवर-द-टॉप लगे। कुछ ने उन्हें गलत तरीके से परफॉर्म करने का आरोप लगाया, जबकि अन्य ने इसे मजाक के तौर पर लिया।

क्या उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग का जवाब दिया?

जी हां, उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग के बाद सोशल मीडिया पर जवाब दिया था, और उन्होंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया। उन्होंने अपने डांस स्टाइल को आत्मविश्वास और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के रूप में पेश किया।

क्या उर्वशी रौतेला के डांस मूव्स की वजह से उनकी इमेज पर असर पड़ा है?

हालांकि उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया गया, लेकिन उनके डांस मूव्स ने उन्हें एक बहस का हिस्सा बना दिया, और इसने उन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान दिलाया। उनकी इमेज पर कोई बड़ा नकारात्मक असर नहीं पड़ा, बल्कि उन्होंने इसे एक नए तरीके से स्वीकार किया।

उर्वशी रौतेला के डांस मूव्स को लेकर लोग क्या राय रखते हैं?

कुछ लोग उर्वशी के डांस मूव्स को बहुत ही आकर्षक और एंटरटेनिंग मानते हैं, जबकि अन्य ने इसे बहुत ही अजीब और भद्दा बताया। उनके डांस मूव्स को लेकर राय मिश्रित रही हैं।

क्या उर्वशी रौतेला को डांस के लिए और ट्रेनिंग की जरूरत है?

उर्वशी रौतेला पहले से ही एक अच्छी डांसर हैं, लेकिन किसी भी कलाकार के लिए सुधार की गुंजाइश हमेशा होती है। हालांकि, उनकी स्टाइल और परफॉर्मेंस उनके व्यक्तित्व के अनुरूप होते हैं, और उनका आत्मविश्वास सबसे बड़ी खासियत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp