नई दिल्लीः Urvashi Rautela’s Oops Moments बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ड्रेस डिज़ाइन और फैशन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कभी कभी ड्रेस डिज़ाइन और फैशन इन्हीं पर भारी पड़ जाता है और Oops Moments यानी शर्मिंदगी का शिकार हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बालीबुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ।
Urvashi Rautela’s Oops Moments दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो दुबई का है, जहां उर्वशी परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं,। इस दौरान उन्होंने अपने डांस से उन्होंने दर्शकों का दिल भी खूब जीता। दुबई का यह परफॉर्मेंस वहां के फेमस टावर बुर्ज खलीफा के 7 स्टार होटेल में था। इस वीडियो में उर्वशी (Urvashi Rautela ) सो गाउन में परफॉर्म करती दिख रही हैं। उर्वशी स्टेज पर डांस कर रही थीं तभी उनकी ड्रेस ऊपर से खिसकती दिखती है। हालांकि, इस मौके को बड़ी ही नजाकत और कुशलता से उर्वशी ने संभाल लिया और चेहरे पर एक जरा शिकन नहीं आने दी। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
उर्वशी के वीडियो पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इंटरनेशनल सुपरस्टार, ऐसे ही रॉक करते रहिए।‘ एक ने कहा, ‘उर्वशी मैम आप पर मुझे गर्व है। आप सच में बहुत मेहनत कर रही हैं। हमारे लिए आप प्रेरणा हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘उत्तराखंड की लड़की पूरे देश में मशहूर है।‘