कोरोना से जंग में उर्वशी रौतेला ने भी बढ़ाए हाथ, 5 करोड़ की सहायता | Urvashi Rautela extended her hand in battle with Corona, assisted 5 crores

कोरोना से जंग में उर्वशी रौतेला ने भी बढ़ाए हाथ, 5 करोड़ की सहायता

कोरोना से जंग में उर्वशी रौतेला ने भी बढ़ाए हाथ, 5 करोड़ की सहायता

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:31 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:31 am IST

मुंबई। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी राहत फंड में पांच करोड़ रुपए की राशि दान की है। 

पढ़ें- मॉडल पूनम पांडे गिरफ्तार, लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड संग BMW कार से कर र…

हाल ही में, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने की जानकारी दी. उसका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त में खुला है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और नृत्य सीखना चाहते हैं।

पढ़ें- मदर्स डे पर कंगना रनौत ने लिखी मां पर इमोशनल कविता, पढ़कर भी सुनाया…

सेशन में, उन्होंने जुम्बा, तबता और लैटिन नृत्य सिखाया। टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास ने उन्हें 1.8 करोड़ लोगों के साथ जोड़ा. इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया।

पढ़ें- सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. व.

उर्वशी से पहले बॉलीवुड के कई सितारे इस महामारी के वक्त में मदद के लिए आए। अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए थे. उनके अलावा शाहरुख खान ने कई संगठनों के साथ मिलकर मदद का एलान किया था।