पोज दे रही थी उर्फी जावेद.. तभी राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत.. हो गई बड़ी गलती

पोज दे रही थी उर्फी जावेद.. तभी राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत.. हो गई बड़ी चूक

पोज दे रही थी उर्फी जावेद.. तभी राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत.. हो गई बड़ी गलती

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:38 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:38 pm IST

नई दिल्ली। उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने में कुछ ही मिनट लगते हैं। अब एक बार फिर से उर्फी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की आज दूसरी बार होगी ताजपोशी, 45 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ.. पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

हाल ही में उर्फी को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया। इस दौरान उर्फी ने सुर्ख वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी। लेकिन उर्फी की ड्रेस में ऐसी जहग कट से बड़ा सा दिल बना हुआ था जहां सभी की नजरें थम रही थीं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी इस दिल कटिंग में काफी डेयरिंग अंदाज में अपनी डीपलाइन क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। तमाम फैंस उर्फी के इस डेयरिंग अंदाज की तारीफें कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान उर्फी की मुलाकात राखी सावंत से भी हुई और दोनों बिंदास हसीनओं ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की। राखी और उर्फी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राखी ने कहा कि उर्फी ने आग लगा दी तो उर्फी भी पीछे नहीं रही उन्होंने अपनी ड्रेस फ्लॉन्ट करते हुए कहा कि वो राखी के लिए इतना बड़ा दिल लेकर आई हैं।

पढ़ें- 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी होंगी महंगी, राजधानी में 500 लोकेशन के बढ़े दाम.. रात 8 बजे तक खुल रहे रजिस्ट्री दफ्तर

इस दौरान राखी सावंत उर्फी जावेद से खूब मजे लेती दिखाई दीं। इन दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसे विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में राखी उर्फी से डांस करने के लिए कहती दिखाई दे रही लेकिन उर्फी ने हाई हील्स पहनी है जिसके कारण वो ये स्टेप नहीं कर पाती।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

 
Flowers