urfi javed viral video मुंबई। सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद ने पहली बार वीडियो में अपनी फैमिली के साथ दिखाई दी है। वीडियो में पहली बार उर्फी जावेद को उनकी मां और छोटी बहन के साथ स्पॉट किया गया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
urfi javed viral video ऊर्फी जावेद जितनी बोल्ड नजर आती हैं, तो वहीं उनकी मां बेहद प्यारी और उनकी छोटी बहन बहुत क्यूट लगती हैं।
पढ़ें- इन 5 राशियों के लोग हो सकते हैं मालामाल, शुक्र करने वाले हैं इस राशि में गोचर
हाल ही में इन तीनों को एक साथ मीडिया के कैमरों ने स्पॉट किया है। मां और छोटी बहन के साथ पोज देती उर्फी जावेद सुबह खड़े हुए बवाल के बाद काफी खुश नजर आईं।
वैसे कहना पड़ेगा उर्फी जावेद की खूबसूरती के आगे मां और छोटी बहन की खूबसूरती बाजी मार गई है। उर्फी और उनकी छोटी बहन के साथ खड़ी उनकी मां को लोग काफी यंग बता रहे हैं।
तो वहीं उनकी छोटी बहन की खूबसूरती को देख लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। मानना पड़ेगा उर्फी जावेद के परिवार में भगवान ने खूबसूरती कूट-कूट कर भरी हैं। बेटियां तो टिपटॉप लगती ही हैं, साथ ही उर्फी जावेद की मां भी किसी से कम नहीं।