Urfi Javed shooting a porn film? caught red handed by police

अश्लील फिल्म शूट करते रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

अश्लील फिल्म शूट करते रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? Urfi Javed shooting a porn film? caught red handed by police

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:50 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:50 am IST

मुंबई: Urfi Javed shooting porn film अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। दरअसल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है। इस वीडियो में पुलिस ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद को ब्लू फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ती नजर आ रही है। अरे अरे…इतना चौंकने की जरूरत नहीं है. जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच।

Read More: प्रदेश में खुलेंगे 50 और नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी 

Urfi Javed shooting porn film इस वीडियो को फरवरी में कंटेंट क्रिएटर रोहित गुप्ता ने शेयर किया था। वीडियो में दिखाया गया कि उर्फी ऑफिस में विजिट करती हैं और डायरेक्टर से मिलती हैं। डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है, वो उर्फी को बताता है कि उसका प्रोजेक्ट सीक्रेट है और मूवी में रणबीर कपूर विलेन का रोल प्ले करेंगे। ये सुनने के बाद उर्फी जावेद एक्साइटेड हो जाती हैं। उन्हें बताया जाता है कि फिल्म के हीरो के लिए विदेशी एक्टर को कास्ट किया गया है और बादशाह गाने कंपोज करेंगे। फिल्म का नाम है टाइटैनिक।

Read More: किसी और से हो गई प्रेमी की सगाई, तो प्रेमिका ने आशिक के घर के सामने खुद को किया आग के हवाले

इसके बाद रोहित गुप्ता दूसरे डायरेक्टर बनकर ऑफिस में आते हैं और लीड एक्टर के साथ एंट्री करते हैं। जब उर्फी लीड एक्टर के बारे में पूछती हैं तो उन्हें बताया जाता है कि वो यूगांडा से है। इसके बाद डायरेक्टर ऑडिशन के लिए उर्फी को बुलाता है और उन्हें वीयर्ड से डायलॉग देता है। तभी एक आदमी पुलिस की खाकी वर्दी पहन ऑफिस में घुसता है और सभी को एडल्ड फिल्म शूट करने के आरोप में पकड़ता है। बस फिर क्या था।

Read More: ‘आदिवासियों को धर्म परिवर्तन करवा रहे ईसाई मिशनरी’, चंगाई सभा के जरिए बीमारी दूर करने का चल रहा तमाशा

वहां मौजूद तीनों आदमी उर्फी को ब्लेम करने लगते हैं, ये सुन उर्फी को काफी गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वे अपने मैनेजर को फोन करती हैं और उसपर चिल्लाती हैं। डांटती हैं क्यों ऐसा ऑडिशन सलेक्ट किया उनके लिए? उर्फी इसके बाद हैरान परेशान हो जाती हैं तभी मैनेजर फोन पर खुलासा करता है कि ये सब प्रैंक है। कुछ भी रियल नहीं है। उर्फी को यकीन ही नहीं होता कि उनके साथ इतना बड़ा प्रैंक हो गया। बाद में फिर उर्फी जावेद को इस वाकये पर हंसी आती है। उर्फी का ये वीडियो काफी मजेदार है।

Read More: खरगोन हिंसा के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने की 6 फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Gupta (@ro_hit_hain)