फिल्म Ek Villain Returns के पोस्टर पर UP Police ने दी वॉर्निंग, वायरल हो रहा ट्वीट

फिल्म Ek Villain Returns के पोस्टर पर UP Police ने दी वॉर्निंग, वायरल हो रहा ट्वीट

फिल्म Ek Villain Returns पोस्टर पर UP Police ने दी वॉर्निंग, वायरल हो रहा ट्वीट: UP Pollice gave Warning on poster of ek villain returns movie

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:28 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:28 am IST

Ek Villain Returns Movie : मुंबई। अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी जॉन अब्राहम और सुतारिया की आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns)’ रिलीज से पहले की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस बेसब्री से ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का इंतजार का रहें हैं। फिल्म के रिलीज से पहले इसकी इतनी पॉपुलैरिटी की वजह फिल्म का ट्रेलर और गाने तो हैं ही। इसके साथ ही अब थोड़ी सी कृपा यूपी पुलिस की भी हो गई है। दरअसल, यूपी पुलिस के एक ट्वीट की वजह से हर ओर ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का जिक्र हो रहा है। यूपी पुलिस ने मजाक-मजाक में ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चेतावनी भरा ट्वीट किया है।

Read More : भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट, सामने आया दिल दहला देने वाला सच

यूपी पुलिस का फनी ट्वीट

‘एक विलेन रिटर्न्स’ के पोस्टर का जिक्र करते हुए यूपी पुलिस ने बदमाशों को चेताया है। पुलिस वालों को लेकर आम जनता के मन में कई तरह की धारणाएं बनी हुई हैं। जैसे कि उनके दिमाग में हर वक्त काम चलता रहता होगा, जिसकी वजह से उनका पारा भी हाई रहता है, लेकिन असलियत इससे थोड़ी अलग है। पुलिसवाले भी मस्ती करते-करते काम करना जानते हैं। इसका लेटेस्ट उदाहरण यूपी ने ट्वीट करके दिया है।

 

बता दें यूपी पुलिस ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म का फायदा उठाते हुए एक ट्वीट किया है। ‘किसी के विलेन ना बनें….क्योंकि जुर्म की एकमात्र अगली कड़ी जेल है! तेरी गलियां सुरक्षित बनाने के लिए 112 डायल करें। #NoVillinReturns ‘। इस ट्वीट के साथ ही यूपी पुलिस ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक ओर मुखाटा लिये जॉन अब्राहम हैं और दूसरी ओर दिशा पाटनी।

Read More : टीका नहीं अब टेबलेट ! देश को मिली पहली कोरोना टेबलेट, जानिए कब आएगी मार्केट में

तेरी गालियां गाने को लेकर किया ट्वीट

यूपी पुलिस का ये ट्वीट इंटरनेट पर जमकर वारयल होने लगा है। हंसी-हंसी में पुलिस ने जो बड़ी वार्निंग दी है, उसके लिये हर कोई उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करता नजर आ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टेट की पुलिस ने इतना मजेदार ट्वीट किया है। इससे पहले मुंबई पुलिस भी ऐसे मजेदार ट्वीट करके लोगों का ध्यान खींच चुकी है। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ 4 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस गाने को लेकर भी यूपी पुलिस ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की चुटकी ले ली है।

Read More : Weather Update : मुंबई समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers