टीवी शो ‘तारक मेहता…’ को आखिर मिल ही गईं ‘नई दया भाभी’! जेठालाल के रोल में नजर आए ये एक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला टीवी शो है, इनमें जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और दया बेन यानी दिशा वकानी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

New daya ben on Tarak mehta show

नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला टीवी शो है, इनमें जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) सबसे ज्यादा पसंद किए जाते रहे हैं, लंबे वक्त से दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अब शो का हिस्सा नहीं हैं,जिसके बाद शो पसंद करने वाले फैंस दो गुटों में बंट गए हैं, एक समूह ऐसा है जो आज भी शो को देख रहा है, वहीं दूसरा ग्रुप अब शो नहीं देखता और दया बेन की वापसी के इंतजार में है।

ये भी पढ़ें: म्यामां से भागकर 1800 से ज्यादा लोग मिजोरम के गांवों में पहुंचे : लालचामलियाना

अब अगर हम कहें कि नई दया भाभी (Disha Vakani) मिल गई हैं तो आप हैरान रह जाएंगे, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं, अब वो दया भाभी का रोल निभाने के लिए भी तैयार नजर आ रही हैं, उन्होंने दया भाभी और जेठालाल के ऑडियो पर लिप सिंक किया है, इस वीडियो में ऐश्वर्या के अलावा नील भट्ट (Neil Bhatt) जेठालाल के किरदार में सेट होते नजर आ रहे हैं, वैसे ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला, ये बस एक इंस्टाग्राम रील है।

ये भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 25 सितंबर तक बढ़ाया

New data ben on Tarak Mehta show : ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taaraka Mehta Ka Ooltah Chashmah) का सीन रीक्रियेट किया है, फैंस को इस रीयल लाइफ कपल का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, कई फैंस कह रहे है कि ऐश्वर्या को दया भाभी का रोल प्ले करना चाहिए। दोनों का वीडियो काफी मजेदार है।

ये भी पढ़ें: अदालत ने केंद्र को पीएमएलए अपीलीय न्यायाधिकरण को कार्यशील बनाने की समय सीमा बताने को कहा

अब तक कई बार दया भाभी के रोल को लेकर कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, लेकिन अभी तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को नई दया भाभी नहीं मिल सकी हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो में दिशा वकानी (Disha Vakani) के फेमस रोल दया भाभी के लुक में एक्ट्रेस और यूट्यूबर गरिमा गोयल (Garima Goel) नजर आई थीं।