Bollywood Updates/मुंबई: हाल ही में रुबीना दलैक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेस की खुशखबरी सुनाई थी ।
अब रुबीना अपने पति के साथ विदेश में अपने प्रेगनेंसी पीरियड को इंजॉय करती नजर आ रही हैं ।
हाल ही में रुबीना क्रूज पर अपने पति संग समय बिताती दिख रही थी, अब रुबीना विदेश की सड़कों पर रात को घूमती और मस्ती करती नजर आई।
रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी मजूद थे ।प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद से ही कपल्स के बीच खुशी का महल छाया हुआ है, साथ ही इनके फैंस और फ्रेंड्स भी उनको बधाई देते नजर आ रहे हैं