Trending Cycle Stunt Video: भारत देश में जितनी अधिक जनसंख्या हैं उनका ही अधिक जुगाड़ भी हैं। आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल होता रहता हैं। इसी कड़ी में 9 बच्चों को साइकिल पर बिठा कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में एक खुबसुरत गाने की धुन भी सुनाई देती हैं। जिसको आप प्ले कर के सुन सकते हैं।
साइकल के मडगार्ड में भी बिठाया बच्चों को
इस वायरल वीडियो की खास बास यह है कि इसमें साइकल के मडगार्ड पर भी बच्चों को बिठाया गया हैं। हमको देखने से साइकल चलाने वाले का चेहरा नहीं दिख रहा हैं। एक के बाद एक बच्चों के साइकिल पर सवार होने कारण के कारण ये बेहद रिस्की है लेकिन कमाल का बैलेंस भी देखने का मिलता हैं।
Read More: ‘भगवान राम को मोदी ने पैदा किया’ पूर्व कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान
Trending Cycle Stunt Video वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल होना शुरू हो गया है। इस वीडियो को कई प्लैटफॉर्म पर अलग अलग यूजर्स ने शेयर किया हैं। जिसमें ट्वीटर पर सुविद्या नाम की यूजर ने शेयर करते हुए एक शानदार बात लिखी हैं। सुविद्या ने कहा कि “ऐसी भी क्या मजबूरी है, जो इस तरह से मासूमों की जान जोखिम में डाली जा रही है. हालांकि बैलेंस काबिले तारीफ़ है”
ऐसी भी क्या मजबूरी है, जो इस तरह से मासूमों की जान जोखिम में डाली जा रही है. हालांकि बैलेंस काबिले तारीफ़ है. #ViralVideos #CycleStunt pic.twitter.com/id4LN4S8zp
— SuVidha (@IamSuVidha) November 16, 2022
यूजर्स ने लिखी ये बात
एक यूजर ने लिखा कि, “गरीबी दिखती है, संयुक्त परिवार में शायद एक ही चक्र होता है।” दूसरे यूजर ने लिखा कि, “ये संयुक्त परिवार का हिस्सा हो सकते हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा है कि, “इस तरह से मासूम जिंदगियों को जोखिम में डालने का क्या मतलब है, आप जोखिम भरे रास्ते पर चल रहे हैं. ये कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है।”