Trailer of the film'Jug Jug Jeeyo' released, you will get to see comedy and

फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखने को मिलेगा कॉमेडी और फैमली ड्रामा का तड़का

Trailer of film 'Jug Jug Jio' released : मुंबई। दर्शक काफी समय से वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'जुग जुग जीयो' इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:51 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:51 am IST

Trailer of film ‘Jug Jug Jeeyo’ released : मुंबई। दर्शक काफी समय से वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी भी है। कुल दो मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक फैमिली के कई रंग देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़े : सनसनीखेज वारदातः पहले पत्नी, बेटी और सास को गोलियों से भूना, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह 

शादीशुदा कपल्स की जिंदगी के इर्द गिर्द घूम रही है कहानी

फिल्म के ट्रेलर में शादीशुदा कपल्स की जिंदगी और उनके सामने आने वाले चैलेंजेस को दिखाया गया है। फिल्म में कियारा और वरुण को पति पत्नी के रूम में दिखाया गया है। यह कपल्स शादी के कुछ टाइम बाद ही एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं, लेकिन वो अपने मम्मी पापा अनिल और नीतू के किरदार से ये कह नहीं पा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। ‘जुग जुग जियो’ फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

 
Flowers