Monkey Man Trailer: सोशल मीडिया पर छाया ‘मंकी मैन…’ एक्शन और थ्रिलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, यहां देखें ट्रेलर 

Monkey Man Trailer: सोशल मीडिया पर छाया ‘मंकी मैन...’ एक्शन और थ्रिलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, यहां देखें ट्रेलर 

  •  
  • Publish Date - January 27, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - January 27, 2024 / 07:05 PM IST

Monkey Man Trailer: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर दमदार मूवी रिलीज हो रही हैं। वहीं, कुछ के ट्रेलर भी रिलीज हो रहे हैं। ट्रेलर से ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस साल ये फिल्में कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। उन्ही में से एक है ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘मंकी मैन’, जो लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर छा गया है।

Read More:  Ullu App Actress Sexy Video: उल्लू एप की हसीना ने ढाया कहर… बिकिनी में दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज, देखें वीडियो

रोंगटे खड़े कर देगा एक्शन और थ्रिलर

इस वक्त हर तरफ ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की चर्चा हो रही है। इसे यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। मंकी मैन एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। देव पटेल ने इसमें लीड रोल निभाया है। ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की शुरुआत एक भीड़ से भरे कमरे से होती है, जहां बहुत से यंग लोग सो रहे होते हैं। तबले और मुख्य किरदार की झलक देखने को मिलती है, फिर एक आवाज आती है,”अपनी आंखें बंद करोगे तो अपने आपको पाओगे।” फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो भ्रष्ट, उसके मां के कातिल और गरीबों को सताने वाले नेताओं से बदला लेने के लिए उनकी तलाश करता है।

Read More: Shama Sikander Latest Photoshoot: ब्लैक ड्रेस में हसीना ने कराया हुस्न का दीदार, गॉर्जियस लुक देख दिल हार बैठे फैंस 

भगवान हनुमान की कथा से इंस्पायर है फिल्म

फिल्म की कहानी भगवान हनुमान की कथा से इंस्पायर है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला भी अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। शोभिता की ट्रेलर में एंट्री एक बार में डांस करते हुए दिखाई गई है। ट्रेलर में एक अंडरग्राउंड फाइट क्लब भी दिखाया गया है, जिसमें देव मंकी को नकाब पहनकर लड़ाई करता हुआ दिखाया गया है। ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘मंकी मैन’ यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज किया जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp