Trailer of ‘Loveyaapa’ released : जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी ‘लवयापा’ ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की कहानी एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक पर है और इसमें Gen Z की लाइफ और रिलेशनशिप को बखूबी दिखाया गया है।
आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर फिल्म लवयापा के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। इसके मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका टाइटल ट्रैक रिलीज किया। रिलीज़ हुए टाइटल ट्रैक ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी।
ट्रेलर की शुरुआत जुनैद खान और खुशी कपूर के एक मजेदार सीन से होती है, जिसमें एक यंग कपल की कहानी दिखाई गई है। पहले दोनों में बेहद प्यार देखने को मिलता हैं, और वो दोनों खुद को परफेक्ट कपल मानकर पेरेंट्स के सामने शादी की बात रखते हैं। पूरा मामला तब बिगड़ जाता है जब बानी के पिता के किरदार में नजर आ रहे आशुतोष राणा दोनों के सामने एक शर्त रखते हैं।
View this post on Instagram
आशुतोष राणा या यूं कहे बानी के पिता बच्चों के सामने ये शर्त रखते हैं कि दोनों एक दिन के लिए अपना फोन एक्सचेंज करेंगे और फिर अगले दिन ये तय किया जाएगा कि ये शादी करना चाहते हैं या नहीं। इस एक दिन में दोनों की पर्सनल लाइफ के बहुत से पन्ने खुलते हैं। इनकी पिछली रिलेशनशिप निकलकर आती हैं। कई राज एक-दूसरे के सामने आते हैं और फिर ट्रेलर में दोनों के बीच जमकर ड्रामा दिखाया जाता है। अब इनका आइडियल मैरिज का सपना टूटता है या ये सफल होते हैं ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।
यह फिल्म साल 2022 में आई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। इसमें कीकू शारदा भी अहम रोल में नजर आए थे। पिछले साल 26 दिसंबर को फैंटम स्टूडियोज ने फिल्म के बारें में ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया था। जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान के रोमांटिक ड्रामा में साथ काम करने के बारे में बताया गया था।
आपको बता दें फिल्म वैलेंटाइन वीकेंड के पहले दिन 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। महाराज के बाद जुनैद खान को अचानक से रोमांटिक कॉमेडी रोल में देखना वाकई सरप्राइजिंग है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : जेल से बाहर आई…
2 hours ago