Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 जनवरी सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Sky Force Trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 08:57 PM IST

मुंबई : Sky Force Trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म स्काई फ़ोर्स को संदीप केवलानी ने निर्देशित किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर ऐतिहासिक हवाई हमला किया था। यह हमला भारतीय वायुसेना का पहला और सबसे घातक हवाई हमला माना जाता है। ‘स्काई फोर्स’ इस घटना को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी और भारतीय दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें : Kondagaon Rape News : शादी का झांसा देकर किया युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

Sky Force Trailer: फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा देखने को मिला है, जो दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा देता है। ‘स्काई फोर्स’ न केवल एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, बल्कि यह भारतीय वायु सेना के साहस और शौर्य को भी सलाम करती है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सराहना मिल रही है।

यह फिल्म भारतीय सिनेमा में युद्ध आधारित फिल्मों के लिए एक नया मानक स्थापित कर सकती है। अक्षय कुमार की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि इसे 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बना सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp