रायपुर: भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। हालांकि सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोने के दाम में 103 रुपए की उछाल देखने को मिला। इसके बाद प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 46300 रुपए हो गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में 361 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिला है, जिसके बाद चांदी के दाम 69373 प्रति किलो हो गया है।
वहीं, अगर हम बीते 6 महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो सोने के दाम में पिछले 6 महीने के भीतर 10 हजार रुपए से अधिक की गिरावट आई है। अगस्त में 24 कैरेट सोने की 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। हलांकि शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने के दाम आगामी भविष्य में बढ़ेंगे, लगातार हो रही गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।
Read More: बॉक्सिंग में भारतीय महिला मुक्केबाजों को 5 स्वर्ण, मोंटेनेग्रो में चल रहा है टूर्नामेंट
वहीं, चांदी की कीमतों को लेकर जनकारों का कहना है कि यह 1 लाख रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंचेगा। MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 69300 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।