मुंबई। 90 के दशक में यंगस्टर्स को ‘आशिकी’ सिखाने वाली अनु अग्रवाल आज 50 साल हो गई है। अनु को महेश भट्ट की खोज माना जाता है। महेश भट्ट ने ही उन्हें अपनी फिल्म ‘आशिकी’ में लॉन्च किया था। जिसके बाद अनु रातो-रात स्टार बन गई। अनु टॉप हीरोइनों की लिस्ट में आ खड़ी हुई थीं।
Read More News: कैलाश विजयवर्गीय का एक और विवादित बयान, कहा- वो SP का क्या नाम है, हमारी सरका…
लेकिन उनकी जिंदगी तब बदल गई जब 1999 में एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी जान तो बच गई लेकिन याददाश्त चली गई। करीब 29 दिनों तक वो कोमा में रहीं। ये समय उनकी जिंदगी का सबसे बुरा पड़ाव था।
Read More News: गौतम गंभीर ने कसा तंज, कहा- दीपिका रेप पीड़िता के परिवार वालों से भी मिल लेती…
अनु की किताब के विमोचन के मौके पर महेश भट्ट ने अनु की तारीफ करते हुए कहा था कि ये लड़की मौत के मुंह से बाहर निकली है। लेकिन मेरे लिए चौंकाने की बात ये है कि किस तरह इतने मुश्किल वक्त के बाद इसने अपनी जिंदगी को एक अच्छा मोड़ दिया।
Read More News: जब सारा अली खान को एक शख्स ने की KISS करने की कोशिश, वायरल हुआ वीड…
बता दें कि अनु अग्रवाल ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो बच्चों को प्ले सिखाती हैं । साथ ही योगा भी करती हैं ।
Read More News: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास को किया किस फिर खुद ही मिटाने लगी लिपस…