महिलाओं को प्रभावित करना है तो उनके साथ सम्मान और शालीनता से पेश आएं- शाहरुख खान | To impress women, treat them with dignity and decency: Shah Rukh Khan

महिलाओं को प्रभावित करना है तो उनके साथ सम्मान और शालीनता से पेश आएं- शाहरुख खान

महिलाओं को प्रभावित करना है तो उनके साथ सम्मान और शालीनता से पेश आएं- शाहरुख खान

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:46 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:46 pm IST

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) रोमांस पर आधारित फिल्मों के बेताज बादशाह अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि महिलाओं के दिल तक पहुंचने का रास्ता उनके साथ सम्मान और शालीनता से पेश आने से जुड़ा है।

पढ़ें- महंगाई का तगड़ा झटका, आज से बढ़ जाएंगे TV समेत इन चीजों के दाम, किसानों पर भी पड़ेगा भार, देखें रिपोर्ट

खान ने बुधवार के ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के लिये ”आस्क एसआरके” प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने वाकपटुता और व्यंग्यात्मक तरीके से सवालों के जवाब दिये।

पढ़ें- 5 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मितानिने करेंगी तम्बाकू म…

जब एक ट्विटर यूजर ने हिंदी शब्द ”पटाना” का इस्तेमाल कर महिलाओं को रिझाने के ”गुर” पूछे तो खान ने उसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। खान ने कहा, ”एक लड़की के लिये ”पटाना” शब्द का इस्तेमाल न करें। उसके साथ सम्मान और शालीनता से पेश आएं।”

पढ़ें- 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी व…

खान (55) ने एक घंटे से अधिक समय तक ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिये। इनमें से कुछ सवाल उनकी आगामी फिल्मों को लेकर थे। कई लोगों ने अपनी दुविधाओं के बारे में बताया और अभिनेता से सलाह मांगी।