TMKOC Latest Episode Update : बापूजी को लेकर दया की मां को हुआ ऐसा आभास, सुनते ही जेठालाल के उड़े होश…

TMKOC Latest Episode Update : बापूजी को लेकर दया की मां को हुआ ऐसा आभास, सुनते ही जेठालाल के उड़े होश...

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 11:46 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 11:49 AM IST

TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता हैं। चंपक चाचा उड़ रहे थे लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुंदर बताएगा कोई बड़ी घटना होने वाली होती है तो मां को आभास हो जाता है।

 

Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episodes Update : अभिरा को हुआ गलती का एहसास.. क्या अब जेल से ​रिहा हो पाएगी विद्या? सस्पेंस से भरा होगा अगला एपिसोड

 

आने वाले एपिसोड में आगे दिखाएगा सुंदर बताता हैं कि मां को आभास हुआ है बापूजी उड़ते-उड़ते भारत के बाहर चले जाएंगे। ये सुनकर जेठालाल के होश उड़ जाएंगे। फिर जेठालाल चालू पांडे को कॉल करके कहेंगे, बलून बापूजी को उत्तर पश्चिम दिशा में देश के बाहर ले जा रहे हैं। फिर चालू पांडे पूछते हैं तुम्हे किसने बताया तो जेठालाल कहेगा मेरे शाले सुंदर ने फिर वो पूछेंगे उसे किसने बताया, तब जेठालाल कहेगा मेरी सासू मां ने फिर चालू पांडे पूछेंगे उन्हें किसने बताया तब जेठालाल कहता हैं उन्हें आभास हुआ हैं। आने एपिसोड ठहाको से भरपूर होने वाला है। अब देखना होगा कि आगे बापूजी को बचाने के लिए कौन से नये ट्विस्ट , हंगामा देखने को मिलेगा।

 

कैसा था पिछला एपिसोड

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि चंपक चाचा कही भी दिखाई नहीं देते वो कही गायब हो जाते हैं। जिससे जेठालाल काफी परेशान होता हैं फिर चालू पांडे अश्वासन देते हैं कि उन्होंने मुंबई की पूरी पुलिस टीम को बापूजी को ढूढने में लगा दिया हैं जिसके बाद सब लोग गोकुलधाम लौट जाते हैं। फिर रात से सुबह हो जाती है लेकिन बापू जी का कुछ पता नहीं चलता फिर मधुरी सबके लिए चाय नाश्ता लाती है। लेकिन जेठालाल चाय तक नहीं पीता। वो बापूजी के न मिलने से काफी दुखी रहते हैं।

 

सुंदरलाल पहुंचा गोकुलधाम

इन सभी के चलते गोकुलधाम में जेठालाल का शाला सुंदर पहुंचता और कहता हैं मैं आप लोगो के साथ होता तो बापूजी कभी नहीं उड़ते। मैं उन्हें उड़ने से बचा लेता। तभी जेठालाल पूछेंगे कि तुझे कैसे पता चला कि बापू जी उड़ गये हैं। सुंदर बताएगा कि रीटा रिपोर्टर की खबर देखकर इस घटना के बारे में पता चला। फिर सुंदर बताता हैं कि वो कैसे नीचे लाता जिसे सुनकर दर्शको की हंसी नहीं रूकेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

'TMKOC Latest Episode Update' केपिछले एपिसोड में बापूजी कहां गायब हो गए थे?

पिछले एपिसोड में चंपक चाचा (बापूजी) गायब हो गए थे, जिससे जेठालाल परेशान हो गए थे। फिर चालू पांडे ने मुंबई पुलिस से बापूजी को ढूंढने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

सुंदरलाल ने गोकुलधाम में क्या कहा?

सुंदरलाल ने गोकुलधाम पहुंचने पर बताया कि अगर वह वहां होते तो बापूजी कभी नहीं उड़ते। उन्होंने यह भी बताया कि वह रीटा रिपोर्टर की खबर से बापूजी के उड़ने की घटना के बारे में जानते थे।

अगले एपिसोड में कौन-कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे?

अगले एपिसोड में बापूजी के उड़ने की घटना को लेकर हंसी-मज़ाक और हलचल का माहौल बनेगा। सुंदर और जेठालाल के बीच होने वाली बातचीत और नया हंगामा दर्शकों को एंटरटेन करेगा।

'TMKOC Latest Episode Update' में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा?

र्शकों को अगले एपिसोड में हंसी-मज़ाक, मजेदार संवाद और बापूजी के उड़ने से जुड़े घटनाक्रम देखने को मिलेंगे, जो शो को और भी रोमांचक बनाएंगे।