Publish Date - January 11, 2025 / 12:44 PM IST,
Updated On - January 11, 2025 / 12:44 PM IST
मुंबई: Tiku Talsania Heart Attack बॉलीवुड से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर है कि टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद ये पुष्टि हुई है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Tiku Talsania Heart Attack बता दें कि टीकू तलसानियाकी उम्र 70 साल है। उन्होंने 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। दो साल बाद 1986 में उन्होंने फिल्में कीं, जसमें ‘प्यार के दो पल’, ‘ड्यूटी’ और ‘असली नकली’ शामिल है। एक्टर ने सपोर्टिंग रोल करके लोगों को पर्दे पर खूब हंसाया। उन्होंने ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘विरासत’ और ‘हंगामा 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
टीकू तलसानिया ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स भी किए हैं। जिसमें ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’, ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट’ और ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ शामिल है। उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया था।
एक्टर की शादी दीप्ति से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा, संगीतकार रोहन तलसानिया और एक बेटी शिखा तलसानिया, जिन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
टीकू तलसानिया को अचानक हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर बताया है।
"टीकू तलसानिया की उम्र" कितनी है?
टीकू तलसानिया की उम्र 70 साल है।
"टीकू तलसानिया ने करियर" की शुरुआत कब और कैसे की?
टीकू तलसानिया ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से की थी। इसके बाद उन्होंने 1986 में 'प्यार के दो पल', 'ड्यूटी' और 'असली नकली' जैसी फिल्मों में काम किया।
"टीकू तलसानिया की बेटी" कौन हैं और वह किस क्षेत्र में काम करती हैं?
टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली नंबर 1' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम किया है।
"टीकू तलसानिया का आखिरी प्रोजेक्ट" कौन सा था?
टीकू तलसानिया को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया था।