मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ इस दीवाली पर रिलीज होने वाली है। एक -एक करके फिल्म के सभी किरदारों के मोशन पोस्टर जारी हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज आमिर खान जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म में आमिर खान ‘फिरंगी’ का किरदार निभा रहे हैं। मोशन पोस्टर में आमिर काफी रंगीन मिजाज में नजर आ रहे हैं। सफेद घोड़ी पर सवार आमिर हरी जैकेट, सफेद शर्ट, लंबी टोपी में सलाम ठोंक रहे हैं। बता दें कि इससे पहले आमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा शेख के बाद फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अब आमिर खान का लुक रिलीज हो गया है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन खुदाबख्श के किरदार में दिखंगे वहीं, कटरीना सुरैया बनीं हैं, और फातिमा शेख तीरंदाज के किरदाम में नजर आएंगी। फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्ट कर रहे हैं, विजय इससे पहले आमिर की धूम 3 को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म यशराज बैनर तले बन रही है।
आमिर खान बने ‘फिरंगी’
आमिताभ बच्चन निभाएंगे खुदाबख्श का किरदार
कटरीना कैफ बनेंगी सुरैया
तीरंदाज जाफिरा के रुप में दिखेगी फातिमा
वेब डेस्क IBC24