जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने ठग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय का नंबर किया ‘स्पूफ’: ED

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय का नंबर किया ‘स्पूफ! Thug 'spoofs' Amit Shah's office number to befriend Jacqueline Fernandez

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली: Thug ‘spoofs’ Amit Shah’s office number प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया और यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के ‘राजनीतिक परिवार’ से है। ईडी ने धनशोधन रोधी कानून के तहत दाखिल आरोपपत्र में यह जानकारी दी है।

Read More: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात, लगाया मतदाता सूची में अनियमितता का आरोप

Thug ‘spoofs’ Amit Shah’s office number ‘कॉल स्पूफ’ का अर्थ होता है कि फोन की घंटी बजने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है। एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडीज का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय ‘शेखर रत्न वेला’ के रूप में दिया था।

Read Nore: महाराष्ट्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कुछ ही दिन पहले लौटे हैं युगांडा से

एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया था और चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य को नामजद किया था।

Read More: दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू