मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आज कौन नहीं जानता। ऐश्वर्या राय का नाम फिल्म इंडस्ट्री के उन चंद नामों में शुमार है, जिन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद ऐश्वर्या राय फिल्मों में कम ही नजर आती है, लेकिन आज भी उनके लाखों फैंस हैं। लेकिन एक बार फिर ऐश्वर्या राय का थ्रोबैक वीडियो वायरल होने लगा है।
वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो 1994 का है, जब उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। वायरल हो रहे 27 साल पुराने अनसीन वीडियो में ऐश्वर्या के कई अलग-अलग पल देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में ऐश्वर्या की मां भी नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने के बाद कई सोशल इवेंट्स का हिस्सा बनी थीं। ऐश्वर्या के फैन क्लब ने इसी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो की शुरुआत में दिख रही फुटेज में ऐश्वर्या स्कूल के बच्चों के मिल रही हैं। ऐश्वर्या के बगल में उनकी मां वृंदा राय खड़ी हैं। वीडियो आगे बढ़ता है और ऐश्वर्या अपनी गोद में एक बच्चे को लिए नजर आती हैं। यह बच्चा रो रहा है और ऐश्वर्या उसे दुलार कर रही हैं। वीडियो में आगे ऐश्वर्या राय एक हाथी के साथ खड़ी उसे सलाम भी कर रही हैं।
View this post on Instagram