हेलो मिनी बोल्ड वेब सीरीज की बात हो और हेलो मिनी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। हेलो मिनी को हिट कराने के लिए एक्ट्रेस ने बोल्डनेस कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने अपनी हॉट और दिलकश अदाओं से दर्शकों को बेकाबू कर दिया था। इसमें अर्जुन अनेजा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स हैं।
नई दिल्ली। Mx player Web Series: जैसा कि आप देख चुके हैं एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज लोगों पर छाई होती है। आश्रम का क्रेज लोगों पर इस कदर है कि लोग आश्रम आ गए हैं। इस सीरीज में बाबा निराला और ईशा के बीच कई बेहद बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे, लेकिन इसके अलावा एमएक्स प्लेयर की तमाम वेब सीरीज ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि लोग उन्हें मत भूलना। एमएक्स प्लेयर की एक ऐसी वेब सीरीज जिसने आश्रम के बाद कंपनी पर एक अलग छाप छोड़ी है।
स्टेडियम में ये गंदी हरकत करते पकड़े गए कपल, भारी पड़ गई गलती, अब मिलेगी ऐसी सजा
Mx player Web Series: आश्रम की दीवानगी के साथ ही लोग आश्रम के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर की सभी वेब सीरीज देखने लगे और एमएक्स प्लेयर ने उनके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। एमएक्स प्लेयर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज ने लोगों में दहशत फैला दी है।
गांव में फैली दहशत…22 स्कूलों को किया गया बंद, जानें क्या है मामला
Mx player Web Series: एमएक्स प्लेयर में आने वाली हेलो मिनी एक वेब सीरीज़ है जो एटियेन प्लस बेस पर बनी है। इसका मतलब है कि इसे केवल वयस्क ही देख सकते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि यह सीरीज़ एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में उपलब्ध हो। इसे देखने के लिए बहुत सारे ऐड-ऑन उपलब्ध हैं।
पीरियड्स टालने के लिए न करें दवाई का सेवन, करें ये घरेलू उपाय, दर्द से भी मिलेगी राहत
Mx player Web Series: हेलो मिनी वेब सीरीज के हर सीन को देखने के बाद आप कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि आश्रम का कोई भी एपिसोड सामने नहीं है, क्योंकि हर दर्शक हेलो मिनी सीरीज के लिए दांतों तले उंगलियां दबा रहा है। लोगों ने इस वेब सीरीज को इतनी बार देखा है कि यह लंबे समय तक एमएक्स प्लेयर की ट्रेनिंग पोस्ट छोड़ने का नाम नहीं ले रही है।