दिशा सलियन के फोन से इस शख्स को गया था आखिरी कॉल, पुलिस ने किया खुलासा
दिशा सलियन के फोन से इस शख्स को गया था आखिरी कॉल, पुलिस ने किया खुलासा
मुंबई। दिशा सलियन मौत केस में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दिशा सलियन के फोन से आखिरी कॉल उनकी दोस्त अंकिता को की गई थी। उसके आखिरी बार 100 नंबर डायल करने का जो दावा किया जा रहा है, वह गलत है।
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दी BS 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की अ…
पुलिस के मुताबिक 28 साल की सलियन ने आठ जून को मुंबई के मलाड में बहुमंजिला इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. राजपूत 14 जून को उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि मालवणी पुलिस ने सलियन मामले में ‘दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट'(एडीआर) दर्ज की थी। पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन 8 जून को मुंबई में मृत पाई गई थी। पुलिस ने सलियन मामले की जांच में लोगों से सूचनाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया था।
पढ़ें- दुकान में घुसकर व्यापारी पर जानलेवा हमला, लव-ट्राइऐ…
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन की कथित खुदकुशी के संबंध में गहराई से जांच के लिए कोई सूचना या सबूत होने पर लोगों से उसे मुहैया कराने को कहा था।

Facebook



