मुंबई । साई धर्म तेज की नई फिल्म विरुपक्षा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज के साथ काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ‘विरुपक्षा’ को सभी तरफ से पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है। तेलुगु एक्टर ने इस फिल्म काफी शानदार काम किया है। रिपब्लिक फिल्म के बाद साई ने अपने स्क्रिप्ट सिलेक्शन में भारी बदलाव किया है। जिसका नतीजा विरुपक्षा जैसी शानदार एगेजिंग फिल्म है। फिल्म की कहानी काफी ज्यादा थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म के ट्वीस्ट और टर्न आपके होश उड़ा देंगे। तेलुगु सिनेमा में ज्यादातर मसाला फिल्में बनती है लेकिन विरुपक्षा फिल्म ऐसी बिल्कुल भी नहीं है। फिल्म की तुलना दृश्यम और थडम जैसी मास्टरपीश फिल्म से हो रही है।
साई की फिल्म ने अपने पहले दिन 12 करोड़ की ओपनिंग ली। पहले दिन फिल्म और क्रटिक्स की तरह से हाइली पॉजेटिव रिव्यू मिले। जिसके कारण फिल्म के शो काउंट बढ़ा दिए गए। पहले दिन जहां फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन 16 करोड़ का कलेक्शन करके तेलुगु सिनेमा में तहलका मचा दिय। तीसरे दिन फिल्म 20 करोड़ के आस पास का कलेक्शन कर सकती है।
Supreme Hero @IamSaiDharamTej sets off a Box-office Blast with Spine-Chilling Thriller #Virupaksha grossing 28CR on Day 2 much bigger than Day 1
Book your tickets #BlockbusterVirupaksha
https://t.co/YiwxVzQNlF@iamsamyuktha_ @karthikdandu86 @SVCCofficial @SukumarWritings pic.twitter.com/Ot7kSleAXM — Ramesh Bala (@rameshlaus) April 23, 2023
यह भी पढ़े : ऐसे होगा सबका साथ, सबका विकास, पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया फॉर्मुला