मुंबई । This film can give dust to Bahubali पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन ( Ponniyin Selvan Part One ) का टीजर out हो चुका हैं । जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म कई मायनों में ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। क्यों इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ देगी। आईए जानते है किस वजह से ये बातें कही जा रही हैं।
Read more : रविंद्र जडेजा csk को कह सकते हैं अलविदा, ये रही वजह !
This film can give dust to Bahubali पोन्नियिन सेल्वन सेल्वन ( Ponniyin Selvan Part One ) को तमिल सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम ( Mani Ratnam ) डायरेक्टर कर रहे हैं। जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नायकन, थलापति, रोजा, दिल से, रावण, गुरु, युवा, गींताजली, बॉम्बे, जैसी फिल्में दी हैं। इन फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि क्रिटकली अकलेम भी पाया। रोजा और बॉम्बे फिल्म ने एक तरफ कल्ट फॉलोइंग हासिल की, तो वहीं दूसरी ओर कमल हासन की नायकन ( 1987 ) गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए माइल्ट स्टोन साबित हुई। नायकन ही वो फिल्म थी जिसने गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का ट्रेंड लाया। रजनीकांत साहब की थलापति इन्हीं के निर्देशन ( Mani Ratnam ) में बनी फिल्म थी। जिसके जरिए पहली बार रजनी कांत को उनके स्वैग और स्टाइल के बजाय एक्टिंग के लिए सराहा गया । अब यही डायरेक्टर ( Mani Ratnam ) पोन्नियन सेल्वन ला रहे है तो इनसे ओवर द टॉप उम्मीद रखना तो बनता हैं।
Read more : Chiyan Vikram की बिगड़ी तबियत, बेटे ध्रुव ने कही ये बात, ‘आई’ और ‘अपरिचित’ फिल्म में आ चुके हैं नजर
This film can give dust to Bahubali किसी फिल्म की सफलता या असफलता फिल्म के स्टार कास्ट पर भी डिपेंड करता हैं। एक अच्छी स्टारकास्ट ना होने के कारण अच्छी फिल्में पिट जाती हैं और तगड़ी स्टाक कास्ट होने के कारण बुरी फिल्में भी दौड़ जाती हैं। इसके कई उदाहारण हमें आए दिन देखने को मिल जाते हैं। पोन्नियिन सेल्वन की स्टार कास्ट पर नजर डालें तो ये Recent time में रिलीज हुई लगभग सारी फिल्में से तगड़ी और बड़ी हैं। मुख्य भूमिका में चियान विक्रम ( Chiyan Vikram, ) , कार्थी शिवकुमार ( Karthi Shivakumar ) , जयम रवि ( Jayam Ravi ) , तृषा , ऐश्वर्या रॉय, (Trisha, Aishwarya Roy ) सुरेश प्रभु ( Suresh prabhu ) , प्रकाश राज ( Prakash raj ) , शरथ कुमार R sharth kumar ) , और आर. पार्थिबन (R. parthiban ) जैसे स्टार नजर आ रहे हैं। चियान विक्रम ( Chiyan Vikram, ) तमिल सिनेमा ( Tamil industry ) के ही नहीं बल्कि साउथ इंड्रस्ट्री ( South industry ) के एक ऐसे स्टार है, जो अपनी किसी भी फिल्म के किसी भी हद तक जा सकते हैं। आई, पीथमगन, सेतु जैसी फिल्में देखकर हर कोई इनका फैन हो सकता हैं। कार्थी और जयम रवि फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है।
Read more : यूपीएससी : प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेगी एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, जानें क्या करना होगा
कैथी फिल्म के बाद से कार्थी ( Karthi Shivakumar ) की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। अपने भाई सूर्या ( Karthi Shivakumar )की तरह वे भी कंटेट ओरिएंटेड फिल्मों के हीरो हैं। जयम रवि ( Jayam Ravi ) तमिल सिनेमा के बड़े अभिनेताओं मे से एक हैं जिन्होंने बोगन जयम जैसी फिल्में दी हैं। तृषा और ऐश्वर्या इंडिया की सक्सेसफुल ( Jayam Ravi ) अभिनेत्रियों मे से एक हैं। ऐसे में पोन्नियिन सेल्वन स्टारकास्ट के मामलें में रिसेंट टाइम की सबसे तगड़ी फिल्म हैं।
Read more : भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, 43 संक्रमितों की मौत
This film can give dust to Bahubali मणिरत्नम की ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की साल 1950 में आई उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन ( Ponniyin Selvan Part One ) पर आधारित हैं। जिसे तमिलनाडु में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। चोल राजाओं के इतिहास पर ये फिल्म बनी हैं। वर्मतमान दौर में हिस्टोरिकल फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास को देशभर में बहुत ज्यादा पसंद किया गया। अगर डायरेक्टर साहब कल्कि कृष्णमूर्ति के विजन को सही से दिखाए तो ये फिल्म निश्चित तौर पर इतिहास रच सकती हैं। बाकि चोल राजाओं के साहस और के बारें में सारा देश जानता हैं। उन्होंने हिंदू देवी देवताओं और भारतीय संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित करने में अहम भूमिका निभाई।
This film can give dust to Bahubali, अगर सही कास्ट के साथ किसी फिल्म में बेहतरीन म्यूजिक डाला जाए, तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता । पोल्लियिन सेल्वन की बात की जाए तो इस मामलें में ये फिल्म एकदम फिट बैठती हैं। पोन्नियिन सेल्वन ( Ponniyin Selvan Part One ) का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। वे कितने बड़े संगीतकार इसे बताने की जरुरत नहीं। रहमान साउथ मूल के संगीतकार है। उन्होंने हिंदी से ज्यादा साउथ की सभी भाषाओं मे गाने और म्यूजिक दिए हैं। ऐसे में पोन्नियिन सेल्वन का म्यूजिक काफी Reach होने वाला हैं। जिस फिल्म में तमिल सिनेमा के 4 बड़े स्टार हो उस फिल्म के सक्सेस तो तय हैं लेकिन पोन्नियन सेल्वन ( Ponniyin Selvan Part One ) के सपोर्टिंग कास्ट मुख्य स्टार्स से कम नहीं हैं। जिस फिल्म में प्रकाश राज, आर शरथ कुमार, सुरेश प्रभु, जयराम, आर. पार्थिबन, ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे स्टार सह कलाकार के रुप में नजर आएंगे तो फिल्म का इतिहास रचना तो तय हैं।